IPL 2020 : बैंगलोर की विशाल जीत के पीछे रहा इन 5 धुरंधरों का दमदार प्रदर्शन

By: Ankur Tue, 13 Oct 2020 09:07:16

IPL 2020 : बैंगलोर की विशाल जीत के पीछे रहा इन 5 धुरंधरों का दमदार प्रदर्शन

आईपीएल के 13वें सीजन का 28वां मैच बीते दिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया। इसमें बैंगलोर का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसने हर क्षेत्र में मजबूती दिखाते हुए 82 रन की विशाल जीत हासिल की। विराट सेना ने टूर्नामेंट की अपनी पांचवीं जीत के साथ अंकतालिका में तीसरा स्थान प्राप्त किया हैं। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194/2 का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में KKR निर्धारित 20 ओवर में महज 112/9 रन ही बना पाई। आज इस कड़ी में हम आपको बैंगलोर की विशाल जीत के पीछे दमदार प्रदर्शन करने वाले धुरंधरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

एबी डिविलियर्स

अनुभवी डिविलियर्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और बैंगलोर की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मात्र 33 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और छह छक्के लगाए। एबी ने विराट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की अटूट साझेदारी निभाई।

आरोन फिंच

पिछले कुछ मैचों से फेल हो रहे फिंच इस बार फिर से रंग में दिखे। उन्होंने 37 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। इस दौरान फिंच ने चार चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने पडीक्कल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी भी की।

युजवेंद्र चहल

छोटा स्टेडियम और बल्लेबाजों की मददगार पिच पर युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर की गेंदबाजी में मात्र 12 रन देकर केकेआर के बल्लेबाजों पर लगाम लगाई। साथ ही दिनेश कार्तिक का महत्वपूर्ण विकेट भी अपने नाम किया।

वाशिंगटन सुंदर

स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की। उनकी फिरकी के आगे कोलकाता के स्टार बल्लेबाज भी पस्त नजर आए। सुंदर ने मोर्गन और नितीश राणा का बड़ा विकेट अपने नाम किया। उन्होंने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट झटके।

क्रिस मॉरिस

ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। मॉरिस ने चार ओवर में मात्र 17 रन दिए और दो विकेट अपने नाम किए।

ये भी पढ़े :

# KKR Vs RCB : कोलकाता को 82 रन से हराकर बेंगलुरु पहुंची टॉप-3 में, दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके KKR के 8 बल्लेबाज

# KKR vs RCB : हो जाइये छक्कों की बौछार के लिए तैयार, बेंगलुरु ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com